+91 9910873133, 9415855256        ceandttigkp@gmail.com
logo

Chanmati Educational and Teachers Traning Institute

गायत्री नगर कूड़ाघाट(निकट छवानी स्टेशन), गोरखपुर

(चानमती एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित) B. Ed & D. El. Ed(B.T.C.)

logo

संरक्षक शुभ संदेश - श्री लवकुश आनंद जी


विद्या किसे कहते हैं ? इसको परिभाषित करते हुए भारतीय मनीषियों ने सूत्र रूप में कह दिया है 'सा विद्या या विमुक्तये'अर्थात विद्या वह है जो मुक्ति प्रदान करें। जिसके द्वारा हम रोग, शोक, द्वेष, पाप, दीनता, दासता, बेकारी, अज्ञान, आभाव, दुर्गुण और कुसंस्कार आदि से मुक्ति पाते हैं वही विद्या है। इसी भावना को ध्यान में रखकर माता तुल्य सास की शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की नींव रखने की आसीम अभिलाषा को जानकार मुझे अत्यधिक हर्ष हुआ क्योंकि मैं अध्यापन जैसे महान कार्य से लम्बे समय से जुड़ा हुआ हूँ। इसीलिए मेरा फर्ज हुआ कि महाविद्यालय की आधारशिला रखने में अपना पूर्ण सहयोग देकर खुद को कृतज्ञ महसूस करूँ।

महाविद्यालय के भवन निर्माण से लेकर महाविद्यालय की मान्यता मिलने तक मैंने अपने फर्ज को निभाने की पूरी कोशिश की। आज हमारा महाविद्यालय उन्‍नति के पथ पर गतिमान है। यहां पर योग्य शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है, साथ ही साथ अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जिसके द्वारा प्रशिक्षुओं की अन्तनिर्हित योग्यताएँ निकल कर बाहर आती है। मैं चानमती परिवार के सभी सदस्यों एवं शुभ चिंतकों को शुभकामनाएं देता हूँ एवं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि महाविद्यालय इसी प्रकार अनन्त काल तक चलता रहे और यहाँ से उत्तीर्ण होकर निकले सभी प्रशिक्षु एक सफल एवं सुखद भविष्य की प्राप्ति करें।

संरक्षक
लवकुश कुमार
M.Sc, B.ED.