चानमती एजुकेशनल एण्ड टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गायत्रीनगर, कूड़ाघाट, गोरखपुर में स्थित प्रकृतिक वातावरण से सुसज्जित संस्था है । यह प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 5 किमी. बस स्टैण्ड से 5 किमी. बिछिया पी.ए.सी. कैम्प से 3 किमी., गोरखपुर छावनी स्टेशन से 1.5 किमी. की दूरी पर गायत्रीनगर नगर, लालगंज, कूड़ाघाट, गोरखपुर, उ. प्र. में स्थित है । इस संस्थान की स्थापना इस उद्देश्य के साथ की गई थी कि संस्थान के द्वारा उच्च स्तरीय शिक्षको का निर्माण किया जायेगा जो आगे चलकर देश के छात्र / छात्राओ का सर्वागिन विकास कर सकेंगे । साथ ही साथ आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुँचने में सहयोग किया जा सके । इसी परिकल्पना के तहत प्रशिक्षण संस्थान में समुचित शिक्षण व्यवस्था के अतिरिक्त उत्कृष्ट भवन वचनालय एवन पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, खेलकूद के लिए खुला मैदान, खेलकुद सामाग्री, प्रशिक्षुओ के लिए अगल कॉमन रूप की व्यवस्था, CCTV कैमरा युक्त व्याख्यान कक्ष एवं परिसर, पीने के लिए RO फिल्टर वाटर, बस की व्यवस्था कक्ष एवं परिसर, स्टैण्ड इत्यादि उपलब्ध है । प्रशिक्षण संस्थान में डी.एल.एड्. और बी.एड् प्रशिक्षुओ को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है ।