1. विश्वविद्यालय/डायट के आदेशानुसार छात्रों की कक्षा में 80% उपस्थिति अनिवार्य है।
2. बिना किसी सूचना के लगातार 10 दिन तक अनुपस्थित रहने पर प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित दण्ड लगाया जायेगा।
3. संस्थान परिसर में प्रवेश करते समय प्रशिक्षु परिचय पत्र के साथ निर्धारित गणवेश (यूनिफार्म) में हो ।
4. संस्थान की संपत्तियों के सदुपयोग, रख-रखाव एवं सुरक्षा का भार विद्यार्थियों पर ही है।
5. परिसर में किसी भी प्रकार का हथियार लाना और नशीली वस्तुओं का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
6. जो छात्र/छात्रा संस्थान के नियमों का पालन नहीं करेंगे, वे विश्वविद्यालय एवं डायट की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
7. संस्था के हवाट्सप ग्रूप में सभी प्रशिक्षुओं का कक्षा वार सम्मिलित होना अनिवार्य है क्योंकि प्रशिक्षण संस्थान से सम्बन्धित सभी सुचनाएं हवाट्सप ग्रूप पर ही दी जाती हैं।
अनुशासन
प्रशिक्षुओं के आत्मसंयम, अनुशासन और शिष्टाचार की भावना का विकास के लिए संस्थान में अनुशासन समिति कार्यरत है। अनुशासन समिति द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य है।