+91 9910873133, 9415855256        ceandttigkp@gmail.com
logo

Chanmati Educational and Teachers Traning Institute

गायत्री नगर कूड़ाघाट(निकट छवानी स्टेशन), गोरखपुर

(चानमती एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित) B. Ed & D. El. Ed(B.T.C.)

logo

बी0 एड0 प्रवेश प्रक्रिया


बी0एड्0 में प्रवेश की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा कराये जाने के उपरान्त उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को काउंसलिंग के माध्यम से प्रशिक्षण संस्थान चुनने का अधिकार होता है। छात्र द्वारा चुने गये प्रशिक्षण संस्थान में निर्धारित समय सीमा के अन्दर प्रवेश लेना अनिवार्य होता है तथा प्रवेशार्थी को प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के समय आवेदन-पत्र के साथ निम्न प्रपत्र (फोटो कापी) संलग्न करना अनिवार्य है-
1. Allotment Letter
2. Admit Card
3. Complete Application Form
4. Provisional Score Card
5. Counselling Registration Form
6. हाईस्कूल का अंकपत्र और प्रमाण पत्र ।
7. इण्टरमीडिएट का अंकपत्र और प्रमाण पत्र ।
8. स्नातक का अंकपत्र और प्रमाण पत्र ।
9. परास्नातक का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र (यदि आपने फॉर्म में भरा हो तब)
10. पूर्व संस्था का चरित्र प्रमाण पत्र (सी.सी.) एवं स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) 11. यदि प्रवेशार्थी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का छात्र/ छात्रा नहीं हैं तो संबन्धित विश्वविद्यालय का प्रवजन (माईग्रेशन) प्रमाण पत्र ।
12. अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं विकलांग प्रमाण पत्र ।
13. निवास प्रमाण पत्र ।
14. आधार कार्ड ।
15. NCC या NSS प्रमाण पत्र (यदि संलग्न किया हो तब) 14. 5 रंगीन फोटो ।

नोट - संस्थान में प्रवेश लेने के लिए फार्म भर कर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। सभी प्रमाण पत्रों की 2 सेट फोटो कापी एवं एलाटमेंट की 3 सेट आफिस फाइल में देना अनिवार्य है ।

डी. एल. एड. प्रवेश प्रक्रिया


चानमती एजुकेशनल एण्ड टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, गायत्रीनगर में संचालित डी0एल0एड्0 में प्रवेश हेतु राज्य स्तर पर सरकार द्वारा स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र माँगा जाता है और चयनित छात्रों के हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट और स्नातक के अंकों के मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग करायी जाती है। जिसमें छात्र अपनी सुविधानुसार प्रशिक्षण संस्थान का चयन करता है। छात्र/छात्रओं द्वारा चुने गये प्रशिक्षण संस्थान में निर्धारित समय सीमा के अन्दर प्रवेश लेना अनिवार्य होता है ।

नोट - प्रशिक्षण संस्थान में यदि बी.एड्. एवं डी.एल.एड्. की सीटें रिक्त रह जाती हैं तब कालेज शासन के शासनादेशनुसार रिक्त सीटों पर सीधे (डायरेक्ट) प्रवेश ले सकता है ।
प्रवेशार्थी को प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लेते समय आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रपत्र (फोटो कापी) संलग्न करना अनिवार्य होता है -
1.Complete Application form 2.Allotment Letter 3.हाईस्कूल का अंकपत्र और प्रमाण पत्र ।
4.इण्टरमीडिएट का अंकपत्र और प्रमाण पत्र ।
5.स्नातक का अंकपत्र और प्रमाण पत्र ।
6.गत संस्था का चरित्र प्रमाण पत्र । 7. अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं विकलांग प्रमाण पत्र ।
8. आधार एवं निवास प्रमाण पत्र ।
9. 5 रंगीन फोटो ।

नोट :- संस्थान में प्रवेश लेने के लिए फार्म भरकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है उपयुक्त सभी प्रमाणपत्रों की 2 सेट फोटो कापी एवं एलाटमेंट की (03) सेट आफिस फाइल में देना अनिवार्य है।

शुल्क

शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त कोई भी शुल्क प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नहीं लिया जाता है तथा गरीब छात्र/छात्राओं की सहायता की जाती है।